UPSC Interview: यूपीएससी ने जारी किया इंटरव्यू का शेड्यूल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज एग्जाम 2019 पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की ऑफिशि‍यल वेबसाइट के अलावा यहां दिए गए लिंक से भी शेड्यूल चेक कर सकते है। 

ये है इंटरव्यू का शेड्यूल
-शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को सुबह 9.00 बजे शुरू होगा। 
-यू‍पीएससी की ऑफिशि‍यल वेबसाइट से उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार अपने यूपीएससी सिविल सर्विस इंटरव्यू सेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

UPSC

-यूपीएससी ने साल 2021 के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा, मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा। 
-UPSC NDA / NA I परीक्षा 2020 जो अब स्थगित कर दी गई थी, अब 6 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू स्थग‍ित किए गए थे। 

ये हैं लिंक 
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News