UPSC CDS  I Result 2021: UPSC सीडीएस परिणाम जारी, 6552 कैंडिडेट हुए सफल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 01:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS)  सीडीएस I की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी हुए नोटिस के मुताबिक परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी हुए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने परिणाम देख सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

बता दें कि, कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम की लिखित परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 7 फरवरी 2021 आयोजित हुई थी। CDS I एग्जाम रिजल्ट में कुल 6552 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। इन उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड में इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को भारतीय मिलिट्री एकेडमी (IMA), भारतीय नौसेना एकेडमी (INA), एझिमाला- देहरादून, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद, अधिकारियों के ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में एडमिशन दिया जाएगा। आखिरी चयन मेडिकल फिटनेस और खाली पदों की संख्या के आधार पर किया जाएगा।

UPSC CDS Exam Result: ऐसे चेक करें परिणाम

  • उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर UPSC CDS I परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलेगी, यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर सर्च करें।
  • आप फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News