UP PCS 2019- पीसीएस 2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार मेंस परीक्षा 2019 22 से 26 सितंबर के बीच होगी। पहले मेंस परीक्षा 20 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लगे लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था 

PunjabKesari

परीक्षा केंद्र
इस साल प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:00 तक होगी।

पद विवरण
529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

ये है एग्जाम डेट
-22 सितंबर 2020 को पहली पाली में सामान्य हिंदी, जबकि दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-23 सितंबर 2020 को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-I जबकि दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-II की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- 24 सितंबर2020 को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-III जबकि दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-IV की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- 26 सितंबर 2020 को  पहली पाली में ऐच्छिक विषय-I जबकि दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय-II की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एेसे करें चेक
जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है वह मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News