UPPSC PCS 2019: इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर uppsc.up.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 02:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2019 9(UPPSC 2019) इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने UP PCS 2019-20 की मेन परीक्षा उर्तीण की है, वे UPPSC इंटरव्यू 2019 के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल हैं। UPPSC ने कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल http://uppsc.up.nic.in/ पर जारी किया है।UPPSC की मेन परीक्षा में सफल होने वाले कैंडीडेट्स पोर्टल पर विजिट करके अपने लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपीपीएससी साक्षात्कार 2019, के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होने वाली है और 4 फरवरी, 2021 तक चलेगी। बता दें कि 28 जनवरी को 000282 से 025560 रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सुबह 9 बजे से और 025857 से 055687 दोपहर 1 बजे से साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। साथ ही 29 जनवरी को 055869 से 083015 सुबह 9 बजे से और दोपहर 083263 से 123587 दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा।

भर्ती तीन चरणों में आयोजित
UPPSC, PCS भर्ती तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इनमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर की जाती है। UPPSC PCS परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रुप ए और बी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

कॉल लेटर व तिथियों संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर UPPSC इंटरव्यू कॉल लेटर 2019 लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। 
आपकी स्क्रीन में UPPSC साक्षात्कार कॉल लेटर पीडीएफ प्रारूप में दिखाई देगा।
डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News