UPPSC Result 2021: यूपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 590 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 02:02 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग की ओर से परिणाम जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश को कुल 590 मेडिकल ऑफिसर मिले हैं। इनमें 295 मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक के, 181 पीडियाट्रिशियन और 114 एनेस्थेसिस्ट हैं। आयोग ने कहा है कि जल्द ही फिजिशियन और गाइनेकोलॉजिस्ट का भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 28 मई 2021 को जारी हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उममीदवारों को 25 जून 2021 तक का समय दिया गया था। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में हुआ था। जबकि भर्ती का इंटरव्यू 20 जुलाई से चार अगस्त के बीच हुआ था। अब इसके परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए Information Bulletin में जाएं।
  • अब यहां “RESULT OF ADVT. NO.1/2021-2022, MEDICAL AND HEALTH SERVICE DEPARTMENT U.P. (ALLOPATHY)/ MEDICAL OFFICER (GRADE-II)” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • इसमें रोल नंबर और नाम की मदद से परिणाम चेक करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News