UPCATET Result 2021: यूपी केटेट परीक्षा का परिणाम जारी, पीलीभीत के मुनीर अनवर बने ओवरऑल टॉपर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 04:19 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजों को घोषणा कर दी है। कृषि और कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विवि मेरठ में मंगलवार को रिजल्ट (UPCATET Result 2021) घोषित किया है। इस दौरान कृषि विवि मेरठ के कुलपति प्रो. आरके मित्तल सहित चारों कृषि विवि के कुलपति मौजूद रहे। परीक्षा में पीलीभीत के मुनीर अनवर ओवरऑल टॉपर बने हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाओं में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - upcatetadmissions.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। 

परीक्षा के टॉपर्स

यूजी-पीसीबी
मुनीर अनवर, पीलीभीत
अनुराग श्रीवास्तव, बस्ती
दीप्ति शर्मा, मुज़फ्फरनगर

यूजी- पीसीएम
अर्पित चतुर्वेदी कानपुर
विवेक यादव, फैजाबाद
साक्षी सिंह, चंदौली

यूजी-पीएजी
प्रवीण वर्मा सुल्तानपुर
रजनीकांत कन्नौज
असित कुमार, इटावा

यूजी-पीएचएस
सुरभि सिंह हरदोई
अंजली हापुड़
लुभाना मवाना मेरठ

यूपी कैटेट परीक्षा 12 और 13 अगस्त को कृषि विवि मेरठ द्वारा 45 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। प्रवेश परीक्षा में यूजी-पीजी स्तर पर प्रवेश को 18 हजार 59 स्टूडेंट ने आवेदन किए थे। इसमें से 16 हजार 105 परीक्षार्थी शामिल हुए। चारों कृषि विवि में स्नातक कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए तीन सितंबर से पंजीकरण शुरू होंगे। काउंसिलिंग कृषि विवि मेरठ द्वारा होगी। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News