UP Board Result 2020- 10वीं कक्षा में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक ने किया टॉप
punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में 83.315 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 10 वीं की परीक्षा में रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। लखनऊ स्थित लोक भवन मीडिया सेंटर में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस परीक्षा परिणाम को जारी किया। बोर्ड की तरफ से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। टॉपर्स की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही 10वीं के 30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा।
10वीं के टॉपर
पहले स्थान पर - बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी
12वीं के टॉपर
इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर - प्रांजल सिंह - 96% - प्रयागराज
तीसरे स्थान पर - उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 - औरैया
इस साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 30,24,632 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें केवल 27,19,656 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। बाकी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए 25,86,440 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से केवल 22,00,935 ने 12वीं की परीक्षा दी है।
बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना का संक्रमण फैलने से पहले क्रमश: 3 और 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। कॉपी जांचने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था।
एेसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।