UP Board Result 2020: 83% कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ पूरा, अब जल्द आएगा परिणाम

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कुछ दिन पहले ही शुरू हो चूका है। इसी बीच बोर्ड एग्जाम में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। ऐसे में बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक  83 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 23 मई तक की सूचना अनुसार ग्रीन जोन के कुल 20 में से 19 तथा ऑरेंज जोन के 36 में से 19 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। इनमें ऑरेंज जोन में पड़ने वाला प्रयागराज भी शामिल है।

38 जनपदों में मूल्यांकन कार्य हुआ पूरा
इस प्रकार प्रदेश के कुल 75 जनपदों में से कुल 38 जनपदों में मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। मूल्यांकन केंद्रों के सापेक्ष ग्रीन जोन में 63 में से 61, ऑरेंज जोन में 133 में से 100 तथा रेड जोन में 85 में से 1, कुल मिलाकर प्रदेश में निर्धारित 281 मूल्यांकन केंद्रों में से कुल 162 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। 

 UP Board results 2020

उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष ग्रीन जोन में 57,11,692 अर्थात 99.80 प्रतिशत, ऑरेंज जोन में  1,28,37,725 अर्थात 95.67 फीसदी तथा रेड जोन में 47,19,122 अर्थात 52.39 प्रतिशत कुल मिलाकर 2,32,68,539 अर्थात 82.66 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। 
 
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट Upresults.nic.in 2020 पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News