UP Board Exam 2020: 10वीं-12वीं के एग्जाम शुरू, 56 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Image result for board exams

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर और ब्रॉडबैंड भी लगाया गया है। आज यानी पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों की लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी।

यूपी बोर्ड ने पहली बार दो हेल्पलाइन नंबर और एक ट्विटर अकाउंट जारी किया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों के भीतर 3 मार्च को समाप्त हो जाएंगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन में यानी 6 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। गौरतलब है कि इस बार आंकड़ों प‍िछले साल के मुकाबले इस साल 10वींं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के ल‍िये रजिस्‍टर करने वाले छात्रों की संख्‍या में 1,69,980 ग‍िरावट दर्ज की गई है।

टेंशन दूर करने को टोल फ्री नंबर 
छात्रों में परीक्षाओं को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने के लिए यूपी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 और 1800-180-5312 जारी किया है। यह नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News