UP B.Ed. JEE 2020: 9 अगस्त को होगी यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्ली: लखनऊ यूनिवर्सिटी  B.Ed कोर्स के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 9 अगस्त को आयोजित करेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस बार परीक्षा में कुल 4,31,904 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।

PunjabKesari

इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा। ये एग्जाम हर साल B.Ed में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। उत्तर प्रदेश में 16 विश्वविद्यालयों में ये कोर्स कराया जाता है। 

एग्जाम पैटर्न
-UP B.Ed एंट्रेंस एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगा। इस एग्जाम में 2 पेपर होंगे- पहले पेपर में 2 भाग होंगे एक जनरल नॉलेज और दूसरा हिंदी भाषा। हर सेक्शन में 50 सवाल होंगे दूसरे पेपर में भी 2 भाग होंगे। 

PunjabKesari

पहला जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड। इस पेपर में भी प्रत्येक भाग में 50 सवाल होंगे। इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

सबसे पहले ये एग्जाम अप्रैल में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। अब ये एग्जाम 9 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News