UP BEd प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज होंगे जारी, लिंक से करें चेक
punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली- लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से ली गई बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं।जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 09 अगस्त 2020 को किया गया था।
यह प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के जरिए आयोजित कराई गयी थी। बीएड प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुल 73 जिलों में आयोजित की गयी थी। इन सभी जिलों में कुल मिलाकर 01 हजार 089 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।