Unlock 3 Guidelines: 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक 3 के लिए गृह मंत्रालय गाइडलान जारी कर चुका है। अनलॉक 3 की गाइडलाइन्स के तहत स्कूल, कॉलेज और सभी कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। यह निर्णय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। छात्रों की पढ़ाई जारी रहे  इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा पर कोई रोक नहीं लगी है। 

PunjabKesari

गृह मंत्रालय ने कहा, ''देश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन/डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थानों को न खोलने का निर्णय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यापक परामर्श के बाद लिया गया है।

PunjabKesari

अनलॉक 3 के लिए जारी गाइडलाइन्स 1 अगस्त से फॉलो की जाएंगी। वहीं, नई गाइडलाइन्स में 5 अगस्त से जिम और योग इंस्टीट्यूट्स को खोलने की इजाजत दी गई है इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News