Budget 2020 में युवाओं के लिए खास ऐलान- नॉन गैजेटड पदों पर भर्ती के लिए देनी होगी सिर्फ एक परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 में युवाओं के लिए खास ऐलान किया है। इस साल के बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए कई घोषणाएं की हैं। अब नॉन गैजेटेड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के सिर्फ एक ही परीक्षा देनी होगी जिसका आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नॉन गैजेटेड पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के जरिए की जाएगी। 

Related image

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का हर जिले में एक केंद्र होगा, जहां जाकर उम्मीदवार परीक्षा दे सकेंगे। एजेंसी नॉन गैजेटेड पदों पर भर्ती के लिए एक स्पेशलाइज्ड कॉमन टेस्ट का आयोजन करेगी। अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही परीक्षा देनी होगी, इसके साथ ही उन्हें अलग-अलग शहरों में जाकर परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। मोदी सरकार के इस ऐलान से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी सहूलियत मिली है।

सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है और कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News