लॉकडाउन के बीच शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए UGC ने जारी की नई गाइडलाइन

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: लॉक डाउन की बीच शिक्षा स्तर को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से छात्रों के लिए  नई गाइडलाइन जारी की गई है। पूरे देश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से कहा है कि लॉकडाउन पीरियड  के दौरान ऑनलाइन इंटर्नशिप चुनने वाले हर छात्र को सही तरीके से गाइडेंस मिले। वे चाहते हैं कि छात्र इस दौरान अपने समय का सदुपयोग करके नई स्किल सीखें और बेहतर बनें। 

यूजीसी द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में कहा गया है कि जो छात्र घर से इंटर्नशिप करना चाहते हैं उनके लिए उचित इंतजाम किए जाएं। यह इंटर्नशिप डिजिटल मोडसे होगा ताकि छात्रों को घर से बाहर न निकलना पड़े और वे सुरक्षित रहें।  यूजीसी द्वारा यह सर्कुलर वर्तमान की कोविड-19  की परिस्थिति को देखते हुए जारी किया गया है। 

इससे पहले यूजीसी ने गाइडलाइन जारी करके कहा गया था कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी का सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा और परीक्षाएं  जुलाई से शुरू होगा। दरअसल काफी दिनों से कॉलेज की परीक्षा को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी जिसे यूजीसी ने साफ कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News