UGC ने ओडिशा के कालाहांडी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान की

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 12:03 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ओडिशा के भवानीपटना स्थित कालाहांडी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान कर दी है और संस्थान को अपनी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल कर लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओडिशा सरकार ने पिछले साल जुलाई में कालाहांडी जिले के सरकारी कॉलेज (स्वायत्त), भवानीपटना को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में अधिसूचित किया था।

अधिकारी ने बताया कि संस्थान के रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में यूजीसी ने बुधवार को कहा कि 1960 में शुरू हुए इस कॉलेज को एक सितंबर, 2020 से ओडिशा विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कालाहांडी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की थी कि यूजीसी अधिनियम 1956 के तहत संस्थान को विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई है। अधिकारी ने कहा, 'विश्वविद्यालय का नाम यूजीसी अधिनियम की धारा 2(एफ) के तहत स्थापित विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News