UGC NET परीक्षा आज से हो रही है शुरू, जानें क्या है नई गाइडलाइंस

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरू हो रही है। बता दें कि पहले यह परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित करवाई जानी थी लेकिन परीक्षाओं के एक ही तिथि पर होने का कारण यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरु की जाएगी। ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है।

PunjabKesari

दरअसल नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं AIEEA-UG/PG और AICE-JRF/SRF (Ph.D.) 2020-21 से टकरा रही थीं। ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को बदला गया है। कुछ परीक्षार्थी आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। इस साल कोरोना वायरस के कारण हर एक छात्र को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। छात्रों को मास्क और छह फीट की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। 

PunjabKesari

नेट 24 सितंबर से पांच नवंबर तक होगी। यूजीसी नेट की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगी। यूजीसी नेट की परीक्षा 24, 25, 29 व 30 सितंबर और एक, सात, नौ, 17, 21, 22, 23 अक्तूबर व पांच नवंबर को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News