UCIL Recruitment 2020: 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली भर्तियां, 22 जून है अंतिम तिथि

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी समेत कुल 136 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -136 पदों

पद का नाम 
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल) - 04 पद
माइनिंग मेट 'सी' - 52 पद
बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट 'ए' - 03 पद
वाइंडिंग इंजन ड्राइवर 'बी' - 14 पद
ब्लास्टर 'बी' - 04 पद
अप्रेंटिस (माइनिंग मेट) - 53 पद
अप्रेंटिस (लैब असिस्टेंट) - 06 पद

शैक्षणिक योग्यता 
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं व उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। हालांकि 10वीं पास / 12वीं पास / साइंस से ग्रेजुएट (B.Sc) इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। किस पद के लिए क्या योग्यता है, इसकी जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2020 है। 

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबोसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

आयु सीमा
अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार 25 साल, 30 साल, 32 साल और 35 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

वेतनमान
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को  50 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.ucil.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News