JRB त्रिपुरा ने MTS के 2,500 पदों पर निकाली भर्ती, 5वीं-8वीं पास कैंडिडेट्स करें अप्लाई

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 05:47 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: संयुक्त भर्ती बोर्ड त्रिपुरा ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 2,500 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप डी (गैर-तकनीकी) कैटेगरी के मल्टी टास्किंग पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 28 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी जोकि 11 फरवरी 2021 तक जारी रहेगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स त्रिपुरा की ऑफिशियल वेबसाइट employment.tripura.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 2500
योग्यता- आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास हो।  जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार कम से कम 5वीं उत्तीर्ण हो। 
आयुसीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदार की आयु 18 से लेकर 41 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतन- चयन होने वाले उम्मीदवारों को 1,400/-रुपए के ग्रेड-पे के आधार नौकरी पर रखा जाएगा। उम्‍मीदवारों को त्रिपुरा स्‍टेट पे-मैट्रिक्‍स 2018 के आधार पर सैलरी मिलेगी।
कैसे होगा सलेक्शन- उम्मीदवार का  सलेक्शन 85 नंबर की लिखित परीक्षा और 15 नंबर के इंटरव्‍यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 
फीस- अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये है. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News