SSC CHSL admit card 2020 : टियर I परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 12 अप्रैल से एग्जाम शुरू

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 03:19 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: स्टॉफ सलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हॉयर सेकेंड्री लेवल एग्जामिनेशन ने टियर I परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग की ओर से सभी क्षेत्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4726 पदों को भरा जाएगा।

देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाएगी। टियर I परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किया जाएगा।

टीयर I परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टीयर II परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। टियर II का परीक्षा तिथि और अन्य डिटेल टियर I परिणाम जारी होने के बाद जारी किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिय के तहत लोअर डिवीडन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

SSC CHSL admit card 2020 : ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर SSC CHSL admit card 2020 का लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट ले लें।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News