राजस्थान: कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे शिक्षको को माना गया Frontline Workers, सभी को लगेगी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 04:45 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस काल में ड्यूटी दे रहे माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों को अग्रिम मोर्चा कर्मी मानते हुए उनका कोविड-19 टीकाकरण प्राथमिकता से करने के आदेश दिए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक (राजस्थान) सुधीर कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को इस बारे में आदेश जारी किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा,‘‘शिक्षा विभाग के कार्मिक इस महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अतः उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी को समझते हुए आज माध्यमिक शिक्षा विभाग के कोरोना ड्यूटी वाले कार्मिकों को सभी अग्रिम मोर्चा कर्मी मानते हुए प्राथमिकता के साथ टीके लगवाने के आदेश जारी हो गए हैं।'

आदेश में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया है कि कोरोना प्रबंधन में ड्यूटी दे रहे माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों एवं कार्मिकों को कोरोना टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News