SSC ने निकाली 10 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, देखे प्रक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 10,132 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आयोग ने नौकरी से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार ये भर्तियां देश भर के सरकारी दफ्तरों में अलग-अलग पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं। 

विभिन्न वर्ग की ये  होगी भर्तियां 
इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 4,135 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। वहीं एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1353 पद, एसटी के लिए 725 पद और ओबीसी के लिए 2,420 पदों पर पोस्टिंग की जाएगी। इसके अलावा बाकी बचे हुए अन्य पद दिव्यांग श्रेणी के लिए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर 2019 की भर्ती प्रक्रिया (CGL 2019 Recruitment process) के लिए 22 अक्टूबर 2019 को विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन तब पदों की जानकारी नहीं दी गई थी। अब पदों से संबंधित सारी डिटेल शेयर कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशल वेब साइट पर देख सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News