SSC MTS Exam 2019: पेपर 2 की परीक्षा हुई स्थगित, अब इस दिन से होगी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर होने वाली पेपर 2 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा डिटेल चेक सकते है। बता दें कि पेपर 2 जो कि 17 नवंबर को आयोजित होना था अब 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।  

गौरतलब है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एमटीएस पेपर -1  2 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया था। परीक्षा देश भर के 146 शहरों के 347 केंद्रों में आयोजित की गई थी। शेड्यूल के मुताबिक SSC MTS Paper 1 का रिजल्ट 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। यह भर्ती परीक्षा के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।

ऐसे करें चेक 
एडमिट कार्ड और परीक्षा डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News