SSC JE 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी, 1840 उम्मीदवार हुए सिलेक्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 01:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC JE का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। खबरों के मुताबिक, इस फाइनल परिणाम की लिस्ट में उन उम्मीदवारों का नाम शामिल है जो 11 सितंबर को दस्तावेजों का सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों के लिए फाइनल लिस्ट देखने की अवधि 13 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक तय की गई हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड के जरिए अपने अंकों को देख सकते हैं। 

ये रही वेबसाइट- www.ssc.nic.in

1840 उम्मीदवार हुए सिलेक्ट
आयोग ने SSC JE के परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंड पेपर में निर्धारित किए गए कट-ऑफ के आधार पर सिविल इंजीनियरिंग में 3800 कैंडीडेट्स क्वालीफाई किए थे, जबकि इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल इंजीनियरिंग के पद के लिए 883 कैंडीडेट्स ने दस्तावेजों का सत्यापन के लिए क्वालीफाई किया था। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद 1840 कैंडीडेट्स को अंतिम रूप से नियुक्त किया गया है। 

SSC JE 2018 का फाइनल रिजल्ट: ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - www.ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब एसएससी जेई वाले ऑप्शन को चुनिए।
अब एसएससी जेई 2018 रिजल्ट को क्लिक करिए।
रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News