SNAP Result 2020: स्नैप परीक्षा का रिजल्ट घोषित,ऐसे कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। यह रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर केवल 11 फरवरी 2020 तक ही उपलब्ध रहेगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से देश के 90 शहरों में आयोजित किया गया था। 

Related image

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी। कुछ शहरों में परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया था। गौरतलब है कि गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और शिलॉन्ग में परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2019 को किया गया था। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए थे।

क्या है स्नैप परीक्षा
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट एक तरीके का मैनजमेट एप्टीट्यूड टेस्ट होता है। यह सिम्बायोसिस इंटरनेशल यूनिवर्सिटी आयोजित करती है। यह एमीबीए और पीजीडीएएम कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा लेती हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट Snaptest.org पर जाएं 
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें 
रोल नंबर भरकर सबमिट करें. 
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News