संसद में उठी मांग, श्रीमद् भगवत गीता को स्कूलों और कॉलेजों के सिलेबस में किया जाए शामिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि श्रीमद् भगवत गीता को स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। शर्मा ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और कहा कि दुनिया के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों में गीता का अध्ययन हो रहा है और ऐसे में भारत में भी यह पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। 

Image result for parliament

भाजपा के गोपाल शेट्टी ने वीर सावरकर को ‘भारत रत्न' देने की मांग उठाई। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों को सेना के लोगों की तरह सुविधाएं मिलनी चाहिए और वन रैंक, वन पेंशन उनके लिए भी होना चाहिए। भाजपा के रामकृपाल यादव, जगदंबिका पाल, आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और कई अन्य कुछ सदस्यों ने शून्यकाल में अलग अलग मुद्दे उठाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News