राजस्थान में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 01:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान में कोरोना महामारी के कारण नौ महीने तक बंद रहने के बाद 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के स्कूल सोमवार से खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने बताया कि लिया है कि अभी 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को ही स्कूल बुलाने का निर्णय लिया गया है। स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। इसी बीच शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे कोरोना बचाव संबंध गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्हें 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच स्कूलों में जाकर इन गाइंडलाइन का पालन करवाना सुनिश्चित करना होगा।

राजस्थान सरकर के स्कूली शिक्षा विभाग ने आदेश  में बताया है कि, 'शिक्षा विभाग द्वारा कोविड 19 के बाद विद्यालयों में शिक्षण कार्य के पुनः प्रारंभ करने हेतु जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार 18.01.2021 से विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में शिक्षण कार्य पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक एवं निदेशालय में कार्यरत अधिकारी विद्यालयों में 18 से 22 जनवरी तक भ्रमण कर मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित करेंगे।' सभी शिक्षण संस्थाओं को छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना, उचित दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं स्कूल में प्रवेश से पहले शरीर के तापमान की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News