हिमाचल प्रदेश: 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के लिए फिर से खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 09:05 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के कारण स्कूल कॉलेज काफ़ी समय से बंद है। एेसे में हिमाचल प्रदेश सरकार सोमवार से कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

PunjabKesari

कैबिनेट ने गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार 21 सितंबर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की इजाजत दी जाएगी। वहीं संस्थान में छात्रों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रहेगी। स्कूल में प्रवेश करने के लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति देना अनिवार्य है।

गौरतलब है कि इसी बीच दिल्ली समेत कई राज्यों ने अभी भी स्कूल बंद रखने का ही फैसला लिया है। बिहार और पंजाब में 30 सितंबर तक सभी स्‍कूल और कॉलेज बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News