फीस न जमा करवाने पर स्कूल ने छात्रों को बनाया बंधक

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 10:06 AM (IST)

हैदराबाद : अभिभावकों द्वारा समय पर स्कूल की फीस जमा करने में नाकाम रहने पर यहां के एक निजी स्कूल ने कम से कम 19 छात्रों को अपने परिसर में एक घंटे से अधिक समय तक कथित रूप से बंधक बनाकर रखा। इन छात्रों में कुछ 5 वर्ष की आयु के भी थे। हयातनगर पुलिस थाना के इंस्पैक्टर जे. नरेंद्र गौड़ ने बताया कि कल स्कूल प्रबंधन ने इन छात्रों को वार्षिक परीक्षा में उपस्थित होने से भी रोकने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंधक बनाए गए छात्रों में से कुछ पहली कक्षा के छात्र थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद आई.पी.सी. की धारा 342 (गलत तरीके से बंधक बनाने) और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News