SBI PO Mains 2019: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को किया जाएगा। PO प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8,9,15 और 16 को किया गया था। 

इस परीक्षा के बाद ही एसबीआई ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है और जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी वह इस परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया 
इस परीक्षा के लिए चार चरणों की चयन प्रक्रिया होगी- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू।  

परीक्षा मार्क्स 
SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे,जिसमें 50 अंक के डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होता है। परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा, ये परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट में 4 सेक्शन होंगे। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News