World Ranking 2020: यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया मिल‍िया ने बनाया स्थान,  देखें टॉप 5 की लिस्ट

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्ली: हर साल की तरह मॉस्को बेस्ड राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग(RUR) में साल 2020 के लिए दुनिया भर के विश्वविद्यालयों को रैंकिंग स्थान दिए जाते है। इस बार जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने दुनिया भर के 1100 विश्वविद्यालयों में 538 वां स्थान दिया गया है। यूनिवर्सिटी का दावा है कि पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय की रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले साल आरयूआर रैंकिंग में जामिया 631 वें पायदान पर था जो कि अब काफी ऊपर आया है। 

 IISc Bangalore tops,

IISC बैंगलोर को हुआ महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त 
भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर को राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (RUR) 2020, रूस द्वारा सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान के रूप में स्थान दिया गया है। IISc ने विश्व स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है क्योंकि यह शीर्ष 100 या डायमंड लीग में प्रदर्शित होने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान बन गया है। 

यहां देखें टॉप 5
रैंक 1 - हार्वर्ड विश्वविद्यालय
रैंक 2 - कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
रैंक 3 - इंपीरियल कॉलेज लंदन
रैंक 4 - स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
रैंक 5 - मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)

RUR रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालय -
रैंक 62 - भारतीय विज्ञान संस्थान
रैंक 249 - आईआईटी दिल्ली
रैंक 271 - आईआईटी मद्रास
रैंक 287 - आईआईएसईआर पुणे
रैंक 321 - आईआईटी कानपुर
रैंक 324 - IIT खड़गपुर
रैंक 362 - हैदराबाद विश्वविद्यालय
रैंक 473 - इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स
रैंक 480 - मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी
रैंक 538 - जामिया मिल्लिया इस्लामिया
रैंक 634 - कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
रैंक 663 - एमिटी यूनिवर्सिटी
रैंक 719 - वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान

दुनिया में फैली कोविड.19 महामारी के बीच यह रैंकिंग जारी करते हुए आरयूआर ने कहा कि हम सब इस समय विश्व महामारी में खराब हालातों का सामना कर रहे हैं. हालांकि दुनिया भर के विश्वविद्यालय ऑनलाइन काम कर रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News