RSMSSB Recruitment 2020: ग्रेजुएट के लिए पटवारी के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:15 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ओर से पटवारी के कुल 4 हजार से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या -4207 पदों
पद का नाम 
पटवारी पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र- 3637, अनुसूचित क्षेत्र- 570 पद)

शैक्षणिक योग्यता 
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। इसके साथ ही किसी एक से कंप्यूटर की पढ़ाई का सर्टिफिकेट/डिग्री/डिप्लोमा का कोर्स किया हो।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2020 है। 

आवेदन फीस
जनरल, और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 450 रुपये है। वहीं OBC (क्रिमी लेयर) के लिए 350 रुपये और SC/ST/PH के लिए 250 रुपये आवेदन फीस है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतन उम्र 40 साल होनी चाहिए।

ये हैं जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख-  20 जनवरी 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 फरवरी 2020
फीस भरने की आखिरी तारीख- 18 फरवरी 2020

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति राजस्थान में होगी।

ऐसे करें आवेदन
पटवारी के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News