RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्नीशियन समेत 2177 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के लैब टेक्नीशियन समेत कुल 2177 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद का विवरण
पदों की संख्या -2177 पदों
पद का नाम
लैब टेक्नीशियन- 1,119
असिस्टेंट रेडियोग्राफर- 1, 058

शैक्षणिक योग्यता

लैब टेक्नीशियन
साइंस से 12वीं करने के साथ लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा (राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो) किया हो, इसके अलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी होनी चाहिए।

असिस्टेंट रेडियोग्राफर
12वीं के साथ रेडियोग्राफी कोर्स की परीक्षा पास होना जरूरी है और  इसके आलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी हो।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 18 जून 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि- 30 जुलाई 2020

आवदेन शुल्क
सामान्य/ यूआर और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के 450 रुपये भुगतान करने होंगे, ओबीसी को 350 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे। 

चयन प्रक्रिया
 उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  rsmssb.rajasthan.gov.in  पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News