RRB NTPC Exam 2019: जानें कब होगी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलेव रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरआरबी ग्रुप डी पदों को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों को लेकर इस महीने के अंत नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट rrbonlinereg.co.in पर जाकर देख सकते है नोटिफिकेशन के मुताबिक़ जनवरी 2020 में परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है। आरआरबी एग्जाम तीन फेज में होगा- जिसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट CBT 1, CBT 2 और इंटरव्यू होगा। पहले CBT को पास करने वाले कैंडीडेट्स दूसरे CBT के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

Image result for RRB NTPC Exam 2019 PUNJAB KESARI

NTPC की 35,208 वैकेंसी के लिए RRB को कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए हैं। NTPC CBT 1 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने की सूचना उम्‍मीदवारों को रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। 

ये है कुछ तैयारी के लिए टॉपिक्‍स

रीजनिंग के टॉपिक्‍स
रीजनिंग सब्‍जेक्‍ट में तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे.

गणित के टॉपिक्स
सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी,और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

जनरल अवेयरनेस के टॉपिक्‍स
करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया। 

भर्ती की अन्य खास बातें 
1. इस बार की भर्ती में पिछली बार की तरह ही 10वीं पास या आईटीआई की योग्यता मांगी गई थी। जिस तरह से पिछले भर्ती में चयन पक्रिया अपनाई गई, उसी तरह से इस भर्ती में चयन प्रक्रिया अपनाई गई है। 

2. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। 

3. इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News