RRB paramedical 2019: परीक्षा की आंसर की हुई जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी की ओर से पैरामेडिकल परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। बता दें कि इससे पहले आरआरबी ने 5 अगस्त से 8 अगस्त 2019 तक पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले आवेदकों को आंसर की, क्वेश्चन पेपर और अपने रेस्पॉन्स देखने का मौका दिया था। आवेदक 8 अगस्त तक इस आंसर की पर अपना ऑब्जेक्शन जता सकते थे। लेकिन अब फाइनल आंसर की जारी की गई है। 

आंसर की में प्रति ऑब्जेक्शन के लिए आवेदक को 50 रुपए जमा करने थे। जिन आवेदकों की आपत्ति सही पाई गई थी उनके पैसे रिफंड कर दिए गए हैं। आंसर की पर प्राप्त ऑब्जेक्शन का एनालिसिस करने के बाद यह फाइनल आंसर की जारी की गई है। गौरतलब है कि  इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में 1937 पैरामेडिकल के विभिन्न पदों को भरा जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर आवेदकों की परफॉरमेंस को आंका जाएगा। अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले आवेदकों की सूची जल्द ही आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। 

ऐसे करें चेक 
सबसे पहले स्टूडेंट्स RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News