रेलवे भर्ती बोर्ड की NTPC फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा एग्जाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 03:45 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने NTPC के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। आरआरबी ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। नोटिस के अनुसार दूसरे चरण की एनटीपीसी परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होगी। परीक्षा में देशभर से करीब 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

महत्त्वपूर्ण तिथियां 
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 16-01-2021
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि - 30-01-2021
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 06-01-2021 से पहले
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-12-01-2021

जारी हुए नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी, डेट और एससी/एसटी परीक्षार्थियों के के लिए फ्री ट्रैवेलिंग पास 6 जनवरी या उससे पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में शामिल होने जा रहें उम्मीदवारों के लिए ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2021 से वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं, आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थिेयों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेजी जा रही हैं।

28 दिसंबर से हो रही पहले चरण की परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी के पहले फेज की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू की गई थी। इस चरण में एनटीपीसी के रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 20 गुना अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। कुल रिक्तियां 35000 के करीब हैं ऐसे में 700000 अभ्यर्थियों को इस CBT परीक्षा से चुना जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News