RRB NTPC Admit Card 2021: दूसरे फेज का एडमिट कार्ड जारी, 27 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 03:20 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RBB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) CBT के दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीपीसी फेज 2 की परीक्षा 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस फेज में करीब 27 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी के दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के लिए सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने है, वह अपने पंजीकरण नंबर और डेट ऑफ वर्थ की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

ये रहा डारेक्ट लिंक, क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

ये रही रेलवे की रीजनल वेबसाइट की सूचि
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

आपकों बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी 2019 परीक्षा के लिए लगभग 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसमें 23 लाख उम्मीदवार फेज 1 परीक्षा में शामिल हुए थे। अब उम्मीद है कि राउंड 2 में करीब 27 लाख उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एनटीपीसी फेज 2 सीबीटी 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद प्रवेश पत्र के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर देख पाएंगे, आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News