GATE 2021: राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट coap.iitd.ac.in पर जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 04:35 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए GATE 2021 तीसरे राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून 2021 को जारी कर दी है। राउंड 3 काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल coap.iitd.ac.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह काउंसलिंग प्रक्रिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ( आईआईटी, दिल्ली) द्वारा संचालित की जा रही है। 

 जो छात्र अपनी GATE 2021 राउंड 3 आवंटन सूची 2021 से संतुष्ट हैं, उनके अंतिम निर्णय की पुष्टि करने की अंतिम तिथि 13 जून, 2021 तक है। छात्रों ध्यान दें, अपनी सीटों की पुष्टि करने के लिए समय सीमा बीतने से पहले ऑफर को स्वीकार करना होगा। GATE 2021 राउंड 3 काउंसलिंग में आवंटित सीट को स्वीकार करने वाले छात्र संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर लॉग इन कर दस्तावेजों को सत्यापित करें। इसके बाद उनके डॉक्यूमेंट्स को दस्तावेजों को वैरीफाई किया जाएगा।

GATE 2021: राउंड 3 सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट coap.iitd.ac.in पर जाएं।
लॉग इन टैब पर क्लिक करें और यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर सबमिट करें।
एक बार लॉग इन करने के बाद, आप आवेदन किए गए प्रत्येक संस्थान की स्थिति देख पाएंगे।
उम्मीदवारों के पास "स्वीकार और फ्रीज", "रिटेन एंड वेट", "रिजेक्ट एंड वेट" का विकल्प होगा।
इसके बाद GATE 2021 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट सूची की स्थिति की जांच करें।
इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News