NIELIT NIC Result 2021: साइंटिस्ट और टेक्निकल भर्ती परीक्षा का परिणाम वेबसाइट calicut.nielit.in पर जारी, करें चेक

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 03:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT NIC) ने साइंटिस्ट और टेक्निकल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट calicut.nielit.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 495 पदों को भरा जाएगा। 

जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के योग्य हैं। साइंटिस्ट और टेक्निकल पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर 2020 को किया गया था। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 24 फरवरी 2020 को जारी किया गया था। बीते साल कोरोना महामारी के चलते परीक्षा के आयोजन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। उम्मीदवार इन स्टेप्स को फोलो करके अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें परिणाम
ऑफिशियल वेबसाइट calicut.nielit.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध Provisionally shortlisted candidates for interview for the post of Scientist – ‘B’ लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल के रुप में परिणाम प्रदर्शित होगा। 
अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम देखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News