AIIMS INI-CET काउंसलिंग के दूसरे राउंड के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 03:11 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS), ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET 2021) के तहत सीट अलॉटमेंट के दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने दूसरी राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर aiimsexams.org पर जाकर देख सकते हैं। AIIMS INI-CET सीट आवंटन सूची में रोल नंबर, रैंक, श्रेणी, संस्थान और उम्मीदवारों को आवंटित पाठ्यक्रम जैसे विवरण शामिल हैं। उम्मीदवारों को अब 9 जनवरी, 2021 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बता दें कि INI CET 2021 का आयोजन 20 नवंबर को देश भर के 129 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था। 27 नवंबर 2021 को रिजल्ट जारी किए गए थे। पहले राउंड की काउंसिल प्रक्रिया 28 दिसंबर तक पूरी हो चुकी है।  INI CET 2021 काउंसलिंग के जरिए AIIIMS, JIPMER, PGIMER और NIMHANS में मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), MCh व मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के सीटों पर प्रवेश दिए जा रहे हैं। 

INI CET 2021का रिजल्ट ऐसे करे चेंक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध INI CET सेकंड राउंड के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा। उम्मीदवार अपने रोल नंबर व कैटेगरी से अपना रैंक व आवंटित संस्थान चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट को डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News