पंजाब में गैर बोर्ड कक्षाओं के परिणाम 31 मार्च को घोषित होंगे, एक अप्रैल से शुरू होगा नया शिक्षण सत्र

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 01:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पंजाब सरकार ने राज्य के गैर बोर्ड स्कूल कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित कर नया शिक्षण सत्र एक अप्रैल से शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्दरबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि सरकारी स्कूलों की ग़ैर बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाए संपूर्ण करवाने के लिए कोरोना पाबंदियों के ख़ात्मे तक इन्तज़ार करने की बजाय जिल विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई हैं उनके लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं और पंजाब अचीवमेंट सर्वे को आधार मान कर विद्यार्थियों के नतीजों की घोषणा की जायेगी। इसके साथ सालाना नतीजों में विभागीय हिदायतों के अनुसार प्रयोग और सी.सी.ई. अंक भी जोड़े जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News