NEET MDS Result 2021 : नीट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, चेक करें लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 07:17 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2021) परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नीट-एमडीएस परीक्षा 2021 का परिणाम जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा 16 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी।  

नीट-एमडीएस परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड को वेबसाइट के जरिए 12 जनवरी, 2021 को या उसके बाद डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने श्रेणी-वार कटऑफ और न्यूनतम आवश्यक प्रतिशत भी जारी किया है। सामान्य श्रेणी (यूआर / ईडब्ल्यूएस)- 50 प्रतिशत - 960 में से 259। एससी / एसटी / ओबीसी (एससी / एसटी / ओबीसी के पीडब्ल्यूडी) 45 प्रतिशत -243 में से 960।

मेरिट सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

NEET MDS Result 2021: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज NEET MDS 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल भरें और सबमिट करें।
  • आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। आप डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News