BPSC: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी, 2379 कैंडिडेट्स हुए क्वालीफाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 01:16 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बीपीएससी की इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षा में कुल 2379 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। 

बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के 08 जिलों में 61 परीक्षा केंद्रों पर 6 दिसंबर 2020 को 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजित की थी। प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 15360 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 2379 कैंडिडेट्स ही क्वालीफाई हुए हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बीपीएससी द्वारा 31वीं न्यायिक सेवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें परिणाम और कट ऑफ

PunjabKesari

आयोग ने श्रेणीवार कट ऑफ भी जारी की है। जारी कट ऑफ के अनुसार अनारक्षित कट ऑफ -164, अनारक्षित महिला-162, ईडब्ल्यूएस -128, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए-121 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News