BSEB Compartmental Result : 10वीं-12वीं कंपार्टमेंटल रिजल्ट जारी, ग्रेस मार्क्‍स से पास हुए छात्र

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 08:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 97,474 स्‍टूडेंट्स को प्रमोट किया गया है जबकि हाईस्‍कूल के 1,21,316 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स के साथ पास किया गया है। लिंक एक्टिवेट होने के बाद छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

इसलिए रद्द हुए एग्जाम
BSEB ने आधिकारिक बयान में कहा कि, एक या दो विषयों में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण अगले दो-तीन महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही दो तीन महीने में यदि परीक्षा कराई भी जाती तो रिजल्ट नवंबर-दिसंबर तक जारी हो पाता। इन्हीं तमाम परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों को ग्रेस अंक देकर कुछ को अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर उत्तीर्ण करने का फैसला किया गया है। 

ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं। 
होम पेज पर ही कंपार्टमेंटल रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर भरें और सबमिट करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News