NEET PG 2021: नीट परीक्षा के लिए आज से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 15 मार्च अंतिम तारीख

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2021) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। आज दोपहर 3 बजे से रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। एमडी / एमएस / स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार NBE की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2021 है।  

नीट पीजी 2021 परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। परीक्षा के परिणाम 31 मई तक घोषित होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों के पास नीट पीजी 2021 के लिए पात्र होने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी MBBS डिग्री (अनंतिम या स्थायी) प्रमाणपत्र होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों के पास MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी किया गया एक पंजीकरण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। नीट पीजी 2021 के उम्मीदवारों द्वारा 30 जून या उससे पहले एक साल की इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए। 

NEET PG 2021 Registration: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
एप्लीकेशन फॉर्म की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News