MAH MBA CET 2021: महाराष्ट्र MBA में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 17 जुलाई तक करें आवेद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 02:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MBA  कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH MBA CET) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र इस प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mba2021.mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि एमबीए में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 तक चलेगी।

ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए (पिछड़े वर्ग की श्रेणियों के उम्मीदवारों और महाराष्ट्र राज्य से संबंधित दिव्यांग उम्मीदवारं के मामले में कम से कम 45%)। बता दें कि जो छात्र ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क
MBA कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH MBA CET) 2021 के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर भुगतान करना होगा। 

MHT MBA CET 2021: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की वेबसाइट mba2021.mahacet.org पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एमबीए सीईटी 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक विवरण भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब ऑनलाइन मोड के माध्यम से फीस का भुगतान करने के बाद सबमिट करें।

यहां क्लिक कर करें अप्लाई

वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News