JEE Advanced के लिए आज से शुरू होंगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 27 सितंबर को होगी परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्ली- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली JEE एडवांस्ड 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 12 सितंबर से शुरू की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने JEE मेन 2020 की परीक्षा पास की है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा में जेईई मेन की परीक्षा के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह परीक्षा देशभर में स्थिति 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले के लिए आयोजित होगी। इस बार JEE एडवांस्ड 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

PunjabKesari

ये है डेट
छात्रों को 17 सितंबर को या उससे पहले जेईई एडवांस्ड 2020 का आवेदन फॉर्म भरना होगा। वहीं 18 सितंबर तक अपनी फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। इस साल परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे। JEE एडवांस्ड 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे।

PunjabKesari

JEE Advanced परीक्षा
ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला
B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 

एेसे करें अप्लाई
जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर 16 सितंबर शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते है।

.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News