JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पोस्टपोन, चेक करें नई तारीख

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 01:02 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पोस्टपोन कर दिया गया है। आईआईटी खड़गपुर ने जेईई एडवांस 2021 एग्जाम के लिए आज से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। अब जेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 सिंतबर से शुरू होगी। जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर उम्मीदवार नोटिस देख सकते हैं। जेईई मेंस परीक्षा परिणाम में देरी होने के चलते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पोस्टपोन करने का निर्णय लिया गया है। 

आईआईटी खड़गपुर की ओर से जारी हुई नोटिस के अनुसार, 'जेईई मेन 2021 के परिणाम में देरी होने के चलते जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख में बदलाव किया गया है। जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।' उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जेईई मेंस परीक्षा परिणाम के लिए लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 13 सितंबर, 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 19 सितंबर, 2021 
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 

तीन अक्टूबर से एग्जाम शुरू
जेईई मेन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस 2021 में भाग लेने के योग्य होंगे। साथ ही उनकी रैंक 2.5 लाख के भीतर होनी चाहिए। परीक्षा का आयोजन तीन अक्टूबर को किया जआएगा। वहीं दो शिफ्टो में एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 सितंबर से 03 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News