Jee Main 2021 : अप्रैल और मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 01:29 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: जेईई मेन के अप्रैल और मई सेशन परीक्षा 2021 की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 अप्रैल व मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में शामिल होना है, वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवार 25 मार्च 2021 से लेकर 4 अप्रैल 2021 (रात 11.50 बजे) तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

कब होंगी परीक्षाएं
एनटीए द्वारा जारी हुए नोटिस में बताया गया है कि, JEE Main 2021 की अप्रैल सेशन की परीक्षाएं  27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएंगी। बता दें कि अप्रैल सेशन में केवल पेपर-1 का आयोजन किया जाएगा। पेपर-1 की परीक्षा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में केवल बीई और बीटेक में दाखिले के लिए होती है। नोटिस में बताया गया है कि जेईई मेन पेपर 2 (बी.आर्क) और (बी.प्लानिंग) का आयोजन अप्रैल सेशन में नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल सत्र में न होकर मई सेशन में किया जाएगा। इसी तरह, मई सेशन की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को कराई जाएंगी।

Jee Main 2021 : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर Apply for Online Registration के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज के खुलने पर New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
इसमें अपने डिटेल्स दाल कर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन की फीस भरकर सबमिट करें।
आपका एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्टर हो जाएगा। 

यहां क्लिक करके करें आवेदन

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News