Teacher Recruitment 2021: ओडिशा में 4000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, देखें डिटेल्स

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 01:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: ओडिशा सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशायलय (DSE) की ओर से सरकारी स्कूलों में हिंदी, संस्कृत और शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 4619 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 से जारी है और आवेदन करने के लिए एक दिन बचा है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट dseodisha.in पर जाकर 14 सिंतबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
हिंदी- 2055
संस्कृत – 1304
शारीरिक शिक्षा – 1260

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 सितंबर 2021

शैक्षणिक योग्यता
संस्कृत शिक्षक पद: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संस्कृत विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
हिंदी शिक्षक पद: उम्मीदवार के पास हिंदी में स्नातक के साथ बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए।
शारीरिक शिक्षक पद: बीपीएड की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। 

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए।
वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस 400 रुपए निर्धारित की गई है। 

कैसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी आधारित होगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति कंट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। भर्ती से संंबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News