डाक विभाग में 2582 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 02:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए भारत सरकार की नौकरी पाने का अच्छा मौका है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए कुल 2582 पदों पर नौकरी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline/home.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2020 है। बता दें कि भारतीय डाक विभाग 10वीं पास युवाओं को बिना किसी परीक्षा के सीधी नौकरी दे रहा है। 

किन पदों पर निकली भर्ती
भारतीय डाक विभाग ने शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर आवेदन मांगे हैं।

आयु- इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।  आयुसीमा की गणना 12 नवंबर से की जाएगी। वहीं, सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

झारखंड, पंजाब और पूर्वोत्तर के लिए निकले पद
भारतीय डाक विभाग की यह भर्ती अधिसूचना पंजाब, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए जारी की गई है। झारखंड में कुल पदों की संख्या 1118, पूर्वोत्तर में 948 और पंजाब में 516 है।

कितना होगा वेतन- उम्मीदवार को शाखा पोस्ट मास्टर को वेतन के रुप में हर महीने 12,000 रुपए से लेकर 14,500 रुपए तक मिलेंगे। इसके साथ शाखा पोस्टमास्ट व डाक सेवक को हर माह 10,000 से 12,000 रुपए तक मिलेंगे। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के तहत उम्मीदवार को चयन 10वीं के नबंरों के आधार पर किया जाएगा। उच्च योग्यता वाले युवक भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन चयन केवल हाई स्कूल की मार्कशीट के आधार पर ही होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News